मुनिया के बढ़ते आपराधिक कारनामों के बाद पुलिस ने की थी कार्रवाई
आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव मंगूरा का अपराधी सुमित उर्फ बबलू उर्फ मुनिया, आज अपराध की दुनिया में काफी आगे बढ़ चुका है। छोटी सी उम्र में गांव में रंगबाजी से शुरू होकर, मुनि0या आज गुंडा एक्ट का घोषित अपराधी है। बीते दिनों अपने गांव में नाबालिग युवक और उसके परिजनों को धमकी देकर चर्चा में आया, मुनिया आज भी क्षेत्र में बेखौफ घूम रहा है। सोशल मीडिया पर उसके वायरल वीडियो के बावजूद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी है।
बताया जाता है कि सुमित मुनिया के अपराधों की फेहरिस्त धीरे धीरे लंबी होती जा रही है। हाल ही में उसके खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी गई है, जिसमें उसके अपराधों की सूची संलग्न है। विगत में मुनिया के खिलाफ गांव के ही देवेंद्र पुत्र रघुवीर, सौराज सिकरवार, हरेंद्र, रघुवीर पुत्र किशन सिंह और सौरभ सिंह पुत्र वीरेश सिंह निवासी भरतपुर द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों का पूरा ब्यौरा बताया गया है। मुनिया और उसके साथियों के खिलाफ थाना अछनेरा में चार और भरतपुर राजस्थान में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस कमिश्नर को दिए गए प्रार्थनापत्र में इस बात का भी उल्लेख हुआ है कि मुनिया और उसके साथियों का क्षेत्र में खौफ इतना है कि उसके खिलाफ थाने और चौकी पर शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं होती। जिसका फायदा सुमित मुनिया जमकर उठाता है।
गुंडा एक्ट के नोटिस में लिखी गंभीर बातें
सूत्रों के अनुसार, विगत में अपर पुलिस आयुक्त द्वारा सुमित मुनिया को गुंडा एक्ट का नोटिस तामील करवाया गया था। नोटिस में लिखी बातें बेहद ही गंभीर हैं। सुमित अपने साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर अपराध करता है। उसके क्रियाकलाप समाज के लिए खतरा बन चुके हैं। उधर ग्रामीणों के अनुसार, सुमित मुनिया ने क्षेत्र में अपना खौफ कायम कर रखा है। आए दिन झगड़ा फसाद करना उसका शगल बन चुका है।
इनका कहना है
सुमित मुनिया के वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
देवी प्रसाद तिवारी-थाना प्रभारी, अछनेरा