अहिरौली पुलिस को मिला नया भवन, पुलिस कप्तान ने किया नए भवन का उद्घाटन

अहिरौली पुलिस का नया भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है | उम्मीद है अब आगे फरियादियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेगी |

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read
थाना अहिरौली के नए भवन का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ
Highlights
  • सभी कार्यालय और बैरक होंगे एक ही छत के नीचे
  • एक फ्लोर का है नया भवन

एएसपी पश्चिमी, सीओ भीटी, और प्रशिक्षु क्षेत्राधिकार रहे मौजूद

Screenshot 20241010 203831 X अहिरौली पुलिस को मिला नया भवन, पुलिस कप्तान ने किया नए भवन का उद्घाटन

अंबेडकरनगर | बृहस्पतिवार को अहिरौली थाने के नए भवन का उद्घाटन अंबेडकर नगर पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने किया | पुराना थाना भवन काफी जर्जर था जो लगभग 40 वर्ष पूर्व का बना हुआ था | उस समय अहिरौली गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पुलिस चौकी के रूप में स्थापित था | इसके अतिरिक्त पूर्व के भवन में जगह की भी कमी बनी हुई थी | दुर्गा अष्टमी के दिन पूजा पाठ के बाद नए भवन में शिफ्टिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है |

Screenshot 20241010 203903 X अहिरौली पुलिस को मिला नया भवन, पुलिस कप्तान ने किया नए भवन का उद्घाटन
पूजन करते हुए पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर और अन्य अधिकारी

नए भवन में शिफ्टिंग के साथ ही अब उम्मीद की जा रही है कि यहां पुलिस और फरियादियों को बेहतर सुविधा सेवा मिल पाएगी साथ ही पुलिस के कामकाज में नई रफ्तार देखने को मिलेगी | उद्घाटन के मौके पर पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने भी कहा कि नए भवन में काफी सुविधाएं हैं और निश्चित ही कामकाज में इसका सकारात्मक प्रभाव दिखेगा | उन्होंने कहा कि जिस तरह से उद्घाटन के दौरान साफ सुथरा परिसर दिखा है आगे भी वैसे ही दिखना चाहिए यह प्रयास होना चाहिए | नया भवन एक ही फ्लोर का है जिसमें बैरक, मलखाना, स्वागत कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, जांच पड़ताल कक्ष, महिला आरक्षी कक्ष और सभी ऑफिस व्यवस्थित तरीके से डिजाइन किए गए हैं |

See also  मां ने बेटी संग थाने परिसर में अपने उपर उड़ेला डीजल

 

See also  Agra High Profile Land Case Update : आगरा में आबकारी निरीक्षक निलंबित, जगदीशपुरा जमीन विवाद में चौकी इंचार्ज पर भी शक
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.