एस आर कॉन्वेंट स्कूल मैं अध्यापकों ने छात्राओं को खिलाया भोजन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

एस आर कॉन्वेंट स्कूल मैं अध्यापकों ने छात्राओं को खिलाया भोजन

फतेहाबाद:–आज बाल दिवस के दिन विद्यालयों में छात्रों का जगह जगह पर कार्यक्रम रहा । वही रामजी लाल इंटर कॉलेज धिमिश्री, महादेव इंटर कॉलेज टीकत पुरा ,एसआर कान्वेंट स्कूल और एस आर इण्टर कॉलेज ठीपुरी , एस के डी पब्लिक स्कूल घाघपुरा, ख्यालीराम इंटर कॉलेज तासपुरा, के साथ कई विद्यालयों में बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वहीं विद्यालय की तरफ से कई बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। वही रामजी लाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक अशोक लवानिया, एसआर कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राम प्रकाश कुशवाहा ने छात्रों को बाल दिवस के बारे में समझाया। बताया कि हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है।जो बच्चों के लिए सबसे खास दिन माना जाता है। दरअसल,14 नवंबर को ही भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस भी है। बच्चे जवाहरलाल नेहरू को प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। वहीं, उनका भी बच्चों के प्रति काफी प्रेम था। चाचा नेहरू जितना भी जिए, उन्होंने बच्चों को काफी प्रेम किया और अब हर साल इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया। शिक्षा के बारे में जागरूक करने और उनके अधिकारों के प्रति उन्हें बताने के लिए ये दिन खास माना। एसआर कान्वेंट स्कूल के अंदर सभी छात्रों को अध्यापकों ने प्रेम पूर्वक खाना खिलाया।रामजी लाल इंटर कॉलेज धिमिश्री व एस आर कॉन्वेंंट स्कूल पेंतीखेड़ा के प्रबंधक अशोक लवानिया, विजय प्रकाश लवानिया व प्रधानाचार्य कुलदीप वर्मा, बंदना वशिष्ठ ने छात्रोंं के उज्वल भविष्य की कामना की हैै।

See also  Agra News : जनसभा से पहले ही जिले की राजनीति का सियासी पारा चढ़ा

See also  सपा विधायक इरफान की 150 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
TAGGED:
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.