मैनपुरी (करहल) : करहल क्षेत्र में दबंगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ग्राम नगला सेवाराम का है, जहां कुछ दबंगों ने एक आम रास्ते को बंद कर दिया है। इस कृत्य से गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
पीड़ित विमल कुमार ने बताया कि गाटा संख्या 269 पर स्थित यह रास्ता नक्शे में भी दर्ज है। लेकिन दबंग राजवीर, नरेंद्र और सुरेश पुत्रगण फूल सिंह ने मिलकर इस रास्ते को बंद कर दिया है। जिसके कारण बारिश के मौसम में पानी भर जाता है और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। जब पीड़ितों ने रास्ता खुलवाने की कोशिश की तो दबंग लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए।
विमल कुमार ने इस समस्या से निजात पाने के लिए उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी से गुहार लगाई है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रास्ते को खुलवाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया है और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।