जैथरा, एटा (प्रदीप याद) । जनपद एटा के जैथरा थाने में समाधान दिवस के दौरान एक किसान अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। किसान ने अपने खेत में चार बीघा टमाटर की फसल लगाई थी। फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए उसने दुकानदार के कहने पर फसल में दवा छिड़काव कर दिया। उसकी फसल की उपज बढ़ने के बजाय फसल ही जल गई। दवा विक्रेता से जब इसकी शिकायत की गई तो उसने फसल का लागत मूल्य देने का वादा किया और वह अब उसका फोन नहीं उठा रहा है। दुकान पर जाता हूं तो धमकी देता है। मेरी समस्या का साहब अब आप ही समाधान करा दो…. इसीलिए समाधान दिवस में आया हूं।
थाना क्षेत्र के गांव खिरिया निवासी श्यामवीर पुत्र गजराज सिंह ने थाना अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में बताया कि धुमरी स्थित एक दवा विक्रेता ने उसकी टमाटर फसल में अच्छी पैदावार के लिए दवाई दी थी। दुकानदार के कहने पर उसने अपनी फसल में दवाई का छिड़काव कर दिया जिससे उसकी टमाटर की सारी फसल जल गई । फसल जलने के बाद दुकानदार ने फसल का लागत मूल्य देने का वादा किया था परंतु अब वह देने मुकर रहा है।