बदमाशों ने कॉन्स्टेबल को लाठी-रॉड से पीटा, सिर फटा, 2 गिरफ्तार

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
बदमाशों ने कॉन्स्टेबल को लाठी-रॉड से पीटा, सिर फटा, 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार शाम को कुछ बदमाशों ने एक कॉन्स्टेबल और उसके दोस्त पर बीच सड़क पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमले में कॉन्स्टेबल सतीश कुमार लोधी का सिर फट गया और वह खून से लथपथ होकर अस्पताल पहुंचा। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित करोना चौक के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, चार बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और कॉन्स्टेबल सतीश को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब सतीश ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो बदमाशों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारा। इस दौरान सतीश अपनी जान बचाकर भागा।

See also  एएमयू के आरएम हॉल में छापा तमंचा व कारतूस मिले

हमले में घायल सतीश और उसके दोस्त ने भागकर सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, सैफुल और मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फैजुल हक का भाई सैफुल हक आदतन बदमाश है और पहले भी हथियार के साथ पकड़ा जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उन्होंने फिर से गुंडागर्दी शुरू कर दी थी।

घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का थाने से जिला न्यायालय तक पैदल मार्च कराया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

See also  आगरा में पूज्य सिंधी महापंचायत का हुआ विस्तार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement