जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को भावुक कर दिया है। 14 महीने पहले अगवा किए गए एक मासूम बच्चे को जब पुलिस ने बरामद किया तो बच्चा किडनैपर से ही लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा। इस दौरान आरोपी के भी आंखों से आंसू छलक पड़े।
Contents
क्या है पूरा मामला:
जयपुर पुलिस ने 14 महीने पहले अगवा किए गए एक बच्चे को बरामद किया। जब पुलिस ने बच्चे को किडनैपर से अलग करने की कोशिश की तो बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। बच्चा किडनैपर से बिछड़ना नहीं चाहता था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कौन है आरोपी:
बच्चे को अगवा करने वाला आरोपी तनुज चाहर है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है। पुलिस ने उसे अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय वह दाढ़ी-मूंछ बढ़ाकर और भगवा चोला पहन कर साधु का वेश धारण किए हुए था।