आगरा संवाददाता।
विकासखंड बिचपुरी का आदर्श गाँव लड़ामदा बदहाली का शिकार है।सामुदायिक शौचालय पर ताले लटके हुये हैं।जिसके चलते ग्रामीण महिला और पुरुष खुले में शौंच जाने के मजबूर हैं। और गाँव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है।मरघट में डला टीन सेट जर्ज़र हो गया है। वो कभी गिर सकता है।आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाले मार्ग की दुर्दशा से ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है प्रधान ओर से अनदेखी की जा रही है।सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश में हालत बद से बदतर हो जाते हैं। दल-दल और कीचड़ से लोगों को गुजरना पड़ता है।
आदर्श गांव लड़ामदा की कहानी,बंद पड़ा शौचालय गलियों में भर रहा पानी
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment