यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती: परिणाम का इंतजार खत्म होने को है, uppbpb.gov.in पर करें सकेंगे चेक

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होने को है। उम्मीदवार अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

गौरतलब है कि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित हुई इस परीक्षा में 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। प

अगला चरण: शारीरिक दक्षता परीक्षा

सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। PET में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि शामिल होते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे PET की तैयारी अभी से शुरू कर दें।

See also  आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के एथलीटों ने टाटा मुंबई मैराथन में शानदार प्रदर्शन किया

कैसे करें परिणाम चेक?

  1. UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  2. परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड आदि) दर्ज करें।
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

LIVE UP Police Bharti Pariksha Result: uppbpb.gov.in पर जारी होगा रिजल्ट

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें लेटेस्ट अपडेट मिल सके।

 

 

 

See also  गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार में अमृत वर्षा
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment