अग्रभारत,
आगरा। मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान चरम पर है। सभी पार्टियां अपने तरकश में से तीर निकालकर विपक्षियों पर जमकर निशाना साध रही हैं। आए दिन विभिन्न नेताओं के बयान सामने निकलकर आ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान ने सियासत गरमा दी है।
राष्ट्रीय लोकदल की तेजतर्रार नेत्री एवं प्रदेश सचिव अनीता चाहर ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर तंज कसते हुए गृह मंत्री को मानसिक दिवालियापन का शिकार कहा है। अनीता चाहर ने अपने बयान में कहा है कि एक तरफ भाजपा महिला सशक्तिकरण का नारा देती है, सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का भरोसा दिलाती है, वहीं दूसरी तरफ उसी पार्टी की सरकार में गृह मंत्री अपनी ही पार्टी की महिला सांसद हेमा मालिनी को नचनिया कहकर संबोधित करते हैं। जिस राज्य का मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में मामा कहलाता हो, प्रदेश की बहिनों को अपना भाई मानता हो, ऐसे प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान बेहद ही शर्मनाक है। अनीता चाहर ने भाजपा से अपने नेता को माफी मंगवाने और चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।