परिषदीय विद्यालय बना दंगल: हेडमास्टर और शिक्षामित्र में हुई गुथमगुथा, उसके हाथ उसकी चोटी, जमकर हुई ठुकाई

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

एटा (जलेसर)। जिले में बेसिक शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। परिषदीय विद्यालय अब नौनिहालों के ज्ञान का केंद्र बनने के बजाय शिक्षकों के बीच मारपीट का अखाड़ा बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया शनिवार को जलेसर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरायनीम में देखने को मिला।

15 परिषदीय विद्यालय बना दंगल: हेडमास्टर और शिक्षामित्र में हुई गुथमगुथा, उसके हाथ उसकी चोटी, जमकर हुई ठुकाई

सुबह करीब दस बजे, सरायनीम गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका संगीता रानी और शिक्षामित्र भंवर सिंह के बीच बहस हुई, जो चप्पल से मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे यह चर्चा का विषय बन गया है।

See also  दबंग ग्राम प्रधान पर ग्रामीण का खेत और सरकारी जमीन को जबरन कब्जाने का आरोप

रविवार को वायरल हुए इस वीडियो में प्रधानाध्यापिका को शिक्षामित्र को चप्पलों से पीटते हुए देखा जा सकता है। विद्यालय के गेट के सामने हो रही इस मारपीट के दौरान गांव के लोग बीच-बचाव करने के लिए आए। पीड़ित शिक्षामित्र भंवर सिंह ने विद्यालय के स्टाफ और ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त एक तहरीर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपी, जिसमें उन्होंने प्रधानाध्यापिका पर न केवल मारपीट का आरोप लगाया, बल्कि अन्य शिक्षकों के साथ अनुचित व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।

पीड़ित शिक्षामित्र ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र दोनों की ओर से अलग-अलग तहरीर प्राप्त हुई हैं, जिनमें मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर शिक्षा मित्र का 151 में चलन कर दिया है।

See also  भाजपा यूपी के इन दिग्गज नेताओं को केंद्र सरकार में बना सकती है मंत्री , सूची में शामिल हैं इनके नाम
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment