साइबर क्राइम पर लगाम के लिए योगी सरकार अब यूपी के हर जिले में खोलेगी साइबर थाना

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने साइबर अपराधों, जैसे ऑनलाइन ठगी और ऑनलाइन बैंकिंग में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य के हर जिले में एक साइबर थाना खोलने की पहल की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गृह विभाग की बैठक में कहा कि साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए हर जिले में पृथक साइबर थाना खोलना समय की मांग है।

जानकारी के अनुसार बैठक में सीएम योगी ने कहा कि आज के दौर में साइबर सुरक्षा, अहम विषय है। पुलिस परिक्षेत्र के बाद अब प्रदेश के हर जिले में एक साइबर क्राइम थाने की स्थापना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में यथाशीघ्र विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि गृह, नगर विकास, आवास, संस्थागत वित्त और राज्य कर विभाग परस्पर बैठक कर जनसहयोग के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, पिंक टॉयलेट और बसों में पैनिक बटन आदि सुरक्षा प्रबंध करने की कार्ययोजना तैयार करें। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को जड़ से मिटाने के उपायों पर भी चर्चा हुई।

See also  मेरौ गाम चपौटा’ पुस्तक में गांव की रोमांचक कहानी

सीएम योगी ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि ड्रग के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी अवैध ड्रग्स का उत्पादन न हो। इसके लिए उन्होंने नशे के अवैध कारोबार के लिए कुख्यात हो चुके संवेदनशील जनपदों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये। सीएम योगी ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में खासतौर पर निगरानी रखने की सख्त जरूरत है। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में उप्र पुलिस एवं एसएसबी दल की जॉइन्ट पेट्रिलिंग करने का भी निर्देश दिया।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, खरीद-फ़रोख़्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। इस द्दष्टि से संवेदनशील जिलों में सतकर्ता और खुफिया तंत्र को और अधिक बेहतर करना होगा। इसके मद्देनजर उन्होंने अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाने को कहा। गृह विभाग के साथ-साथ नगर विकास व ग्राम्य विकास विभाग को भी इस अभियान में सहयोग करना होगा।

See also  UP : PCS अफसरों का मांगा गया ब्योरा, बदली जा सकती हैं जिम्मेदारियां

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की सीमा, नेपाल के साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार और दिल्ली से सटी है। सीमावर्ती जिलों में थाना, तहसील, विकास खंड सहित जिला प्रशासन में युवा, दूरदर्शी और स्पष्ट सोच वाले ऊर्जावान अधिकारियों की तैनाती की जाये।

About Author

See also  श्यामों में होगा तृतीय सर्वजाति एकता सामुहिक विवाह सम्मेलन 23 नबम्बर को

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.