इतना महंगा टॉयलेट पेपर, एक रोल की कीमत में आ जाए हेलीकॉप्टर

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

मुलायम इतना कि यूज करते हुए गिरते हैं सोने के कण

 

नई दिल्‍ली। आपने दुनिया में सोने के टॉयलेट बने होने के बारे में तो जरूर सुना होगा। दुबई के रईसजादों के घरों और होटलों में इन्‍हें बनाया गया है, लेकिन, क्‍या आपने सोने के टॉयलेट पेपर के बारे में सुना है? ऑस्‍ट्रेलिया की कंपनी टॉयलेट पेपर मैन यह कारनामा कर चुकी है। कंपनी ने 22 कैरेट गोल्‍ड से इसे बनाया। इसके एक रोल की कीमत में आप भारत में एक छोटा हेलीकॉप्‍टर खरीद सकते हैं। मीडिया के मुताबिक उसका बनाया यह टॉयलेट पेपर रोल बिक चुका है और फिलहाल उसके पास स्‍टॉक नहीं है।

See also  आगरा: डीएपी की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई, किसानों को मिल रही पर्याप्त खाद

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसने 22 कैरेट सोने से बने इस पेपर रोल को किसे बेचा है. कंपनी ने इसकी कीमत 10,75,45,750 रुपये रखी थी। इसके साथ शैम्‍पेन की बोतल फ्री दी गई। कंपनी का कहना है कि सोने से बना 3 प्‍लाई का यह टॉयलेट पेपर बेहद मुलायम है। जैसे ही आप इसका उपयोग करेंगे। इस पर लगे सोने के कण नीचे गिर जाएंगे और आपको शाही अहसास महसूस कराएंगे।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि सोने का टॉयलेट पेपर बनाने का आइडिया उन्‍हें दुबई के घरों और होटलों में सोने से बनी टॉयलेट सीट देखकर आया। कंपनी को लगा कि जब टॉयलेट सोने का है, तो टॉयलेट पेपर भी उसमें उसी स्‍तर का होना चाहिए। टॉयलेट पेपर मैन टॉयलेट पेपर, हैंड सेनेटाइजर, क्लिनिंग प्रोडक्‍ट और हैंड ग्‍लोब्‍स सहित कई तरह की चीजें बनाती है।

See also  अखंड रामायण पाठ में किरावली चेयरमैन ने सुना रामायण पाठ

हॉन्गकॉन्ग की ज्वेलरी ब्रांड कोरोनेट द्वारा बनाए गए सोने के टॉयलेट ने कुछ साल पहले खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस टॉयलेट को शंघाई में 2019 में हुए चाइना इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इस टॉयलेट की सीट में 40,815 हीरे जड़े हुए हैं, जो कुल 334.68 कैरेट के हैं। कंपनी ने टॉयलेट की कीमत उस वक्‍त 9 करोड़ 22 लाख रुपये बताई थी। कुछ साल पहले दुबई के राजा अब्बदुल्लाह ने भी अपनी बेटी के दहेज में सोने का बना टॉयलेट दिया था।

See also  सचिवालय से बर्खास्त कर्मचारी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement