आगरा। जनपद के थाना लोहा मंडी क्षेत्र के मौजा खटेना में न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आदेश की अनदेखी कर अवैध निर्माण कार्य लगातार जारी है। मेहराज उद्दीन ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर न्यायालय के आदेश का पालन कराने की मांग की है, लेकिन क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
शिकायत के अनुसार, खसरा संख्या 367, 368, 389, 393, 392, और 394 के अभिलेखों में मेहराज उद्दीन का मालिकाना हक दर्ज है, लेकिन कुछ दबंग लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। न्यायालय सिविल जज द्वारा लगभग दो माह पूर्व उक्त भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है। इस अवैध गतिविधि पर पुलिस की चुप्पी ने उसकी भूमिका को संदिग्ध बना दिया है।
पुलिस की भूमिका पर सवाल
मौजा खतैना में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई है, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस को इस अवैध निर्माण की जानकारी नहीं है, या फिर वह जानबूझकर इस मुद्दे को अनदेखा कर रही है? पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण हो रहा है, जिससे न्यायालय के आदेश की खुलेआम अवहेलना हो रही है।
झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप
पीड़ित मेहराज उद्दीन के पुत्र अली शेर उद्दीन ने आरोप लगाया है कि जमीन हड़पने के प्रयास में उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त को शिकायत सौंपकर निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता ने न्याय की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।