UP News: रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, यूपी बार काउंसिल चेयरमैन ने दिलाई शपथ

BRAJESH KUMAR GAUTAM
4 Min Read
UP News: रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, यूपी बार काउंसिल चेयरमैन ने दिलाई शपथ

हाथरस : बुधवार को सदर तहसील स्थित अधिवक्ता कक्ष में रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन श्री शिवकिशोर गौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता नीरेश कुलश्रेष्ठ ने की, और इसका संचालन सुदर्शन शर्मा और शशांक पचौरी ने किया।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसमें सभी उपस्थितों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्य अतिथि शिवकिशोर गौड़ ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

See also  वृक्षों का पूजन कर बांधा रक्षा सूत्र

मुख्य अतिथि का संबोधन

अपने संबोधन में, शिवकिशोर गौड़ ने कहा कि उनका हाथरस से गहरा नाता है और यहां के अधिवक्ताओं को वह अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं के प्रति अपने सम्मान का व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे इस पेशे में योग्य और ईमानदार व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें और अपने कार्यों के माध्यम से न्यायपालिका को मजबूत बनाएं।

उपजिलाधिकारी का वक्तव्य

वहीं, उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वह खुद भी अधिवक्ता रह चुके हैं और इस पेशे के संघर्ष को अच्छे से समझते हैं। उन्होंने बताया कि न्याय दिलाने के प्रयास में अधिवक्ताओं और प्रशासन का साथ मिलकर काम करना बहुत जरूरी है। उनका मानना था कि प्रशासन और न्यायिक प्रणाली की मिलजुल कर काम करने से ही जनता को त्वरित न्याय मिल सकता है।

See also  धनौली में जलभराव से मिलेगी निजात, ब्लॉक प्रमुख ने नाले के नवनिर्माण कार्य का किया शिलान्यास

नव निर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ

बताते चलें कि 30 दिसंबर 2024 को हुए रेवेन्यू बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए थे:

  • अध्यक्ष पद – प्रमोद गोस्वामी
  • सचिव पद – जेपी शर्मा
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद – अवधेश शर्मा
  • कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद – किशन बघेल
  • संयुक्त सचिव (प्रकाशन) पद – नरेश कुमार सिंह
    इन सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को आज मुख्य अतिथि शिवकिशोर गौड़ ने शपथ दिलाई।

समारोह के अंत में सम्मान वितरण

समारोह के समापन पर मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश चौधरी, मुकेश चंद, और सत्य प्रकाश वर्मा को उनके योगदान के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग

इस अवसर पर अनेक महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें सुरेश चंद्र शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, सुनील कुमार वर्मा, के.के. दीक्षित, सासनी बार अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, सचिव वकील सिंह तोमर, योगेंद्र कुमार मोहता, देवेंद्र कुमार पचौरी और अन्य अधिवक्ता भी समारोह में मौजूद रहे।

See also  दुर्घटना में मृत कार चालक कें परिजनों को 9 लाख 37 हजार दिलानें कें आदेश

समारोह की सफलता

यह समारोह न केवल हाथरस के अधिवक्ताओं के लिए एक ऐतिहासिक पल था, बल्कि इससे यह संदेश भी गया कि न्यायपालिका और प्रशासन के बीच सहयोग के जरिए हम न्याय व्यवस्था को और भी सशक्त बना सकते हैं। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं ने इसे सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

See also  हत्या प्रयास एवं दलित उत्पीड़न आरोप में मुकदमें कें आदेश
Share This Article
Leave a comment