UP: शातिर बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़, हुआ हाफ एनकाउंटर

MD Khan
2 Min Read

मुजफ्फरनगर। शातिर चोर और चोरी के मामलों में वांछित चल रहे बदमाश की जानसठ पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शातिर चोर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में जानसठ थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान और उनकी पुलिस टीम एसओजी के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश में घूम रही थी। बताया जाता है कि बीती रात जब पुलिस चेकिंग कर रही थी तब जानसठ थाना इलाके के पिमौडा नहर की पटरी पर एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो दोनों बदमाश मोटरसाइकिल मोड़कर वापस भागने लगे।

See also  आगरा नौवी रेल मंडल उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न

पुलिस पार्टी को देख की फायरिंग

मोटरसाइकिल मोड़ते समय बाइक पर पीछे बैठा हुआ व्यक्ति नीचे गिर पड़ा जबकि उसका साथी बाइक लेकर भाग गया। बाइक से गिरने के बाद व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दिलशाद उर्फ सफेदा पुत्र मुंडा निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर गोली लगने से घायल हो गया।

एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं शातिर बदमाश पर

बताया जाता है कि दिलशाद पर मुजफ्फरनगर जिले के विभिन्न स्थानों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। दिलशाद उर्फ सफेदा शातिर चोर बताया जाता है। वर्तमान में वह मंसूरपुर थाने पर दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित भी चल रहा था।

See also  आईएफजीए बनने से आगरा रेडीमेट गारमेंट संगठन को मिलेगी मजबूती

टीम में ये रहे शामिल

इस गुडवर्क को अंजाम देने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, रोहित कुमार थाना जानसठ के साथ-साथ एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल अमित तेवतिया तथा विक्रांत भी शामिल रहे।

See also  आगरा में एडीए ने दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.