फ़िरोज़ाबाद (शिकोहाबाद) : शनिवार रात साढ़े 8 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सेंफई अस्पताल भेजा है।
पुलिस के अनुसार, हादसा कार चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हुआ। कार चालक अमीर पुत्र अजीम, नई बस्ती करहल का रहने वाला है। हादसे में नसरीन और कलीम घायल हुए हैं।
कार आगरा से करहल की ओर जा रही थी। माइलस्टोन 57.200 के पास कार चालक मोबाइल फोन देखने लगा। ध्यान भटकने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। कार को एक्सप्रेस-वे से हटाया गया।