मथुरा। सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो सावधान रहें। इस प्लेटफार्म पर जरा सी लापरवाही आपको जेल तक पहुंचा सकती है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक युवक का फोटो तमंचा के वायरल होने पर युवक को तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक मांट को जानकारी प्राप्त हुई इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने नेतृत्व में टीम गठित की। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो वाले युवक को एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ ग्राम पिपरौली जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक की पहचान कन्हैया पुत्र प्रताप सिंह निवासी लोहागढ थाना मांट के रूप में की है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आम्र्स एक्ट में कार्यवाही की है और आईटी एक्ट में मामला दर्ज नहीं किया गया है।