वृंन्दावन। पद्मश्री से सम्मानित चित्रकार कृष्ण कन्हाई को आगरा के एक भव्य कार्यक्रम मे गोल्डन अचीवर अवार्ड से नवाजा गया। एडवोकेट चंचल गुप्ता द्वारा संचालित मन की उड़ान संस्था की ओर से आयोजित समिट 2023 और गोल्डन अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आगरा के एक पॉंच सितरा होटल मे आयोजित किया गया था।
पद्म भूषण गुलाबो सपेरा तथा आई एफ एस आरुषि मिश्रा सहित देश के विभिन्न भागों के 30 गुणी व्यक्यिं को यह सम्मान दिया गया। खचा-खच भरे हॉल में सैकडों की संख्या मे लोग तथा मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
इस समारोह मे मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री एवं बिग बॉस फेम सारा अली खान मोजूद थी, गैस्ट ऑफ ऑनर के रूप मे मुम्बई के प्रसिद्व उधोगपति एवं फिल्मकार गुरू स्वरूप श्रीवास्तव थे जिन्होने कुछ साल पहले चित्रकार एम एफ हुसैन की सौं पेटिंग्स को सौ करोड़ मे खरीदा था, इस कार्यक्रम में आगरा के डीसीपी संजय राय, संयुक्त आयुक्त उधोग अनुज कुमार सहित चित्रकार की पत्नी कुसुम कन्हाई भी उपस्थिति थी।