मथुरा को मिला पहला पर्यटन थाना, बढ़ेंगी सुविधाएं

Sumit Garg
3 Min Read

 

एडीजी ने फीता काटकर पर्यटन थाने का किया उद्घाटन

दीपक शर्मा
अग्रभारत

छटीकरा। मथुरा वृंन्दावन नगरी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ रही है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता मथुरा जनपद के चहुंमुखी विकास पर केंद्रित है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नई पर्यटन नीति को तैयार किया गया है। इसे देखते हुए पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। मथुरा जनपद को शुक्रवार को विधिवत रूप से अपना पहला पर्यटन थाना मिल गया।

वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में बने अस्थाई तौर पर कालीदह पार्किंग के भवन में बन रहे पर्यटन थाने का उद्घाटन शुक्रवार को एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने फीता काटकर किया। यह पहला पर्यटन थाना होगा जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सकेगी। इसके साथ ही जिलेभर में तैनात पर्यटन पुलिस की कंट्रोलिंग इसी थाने से की जाएगी। आपको बताते चलें कि मथुरा वृंदावन एवं आसपास के धार्मिक स्थलों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा वृंदावन पहुंचते हैं। बाहर से आने वाले पर्यटकों की समस्याओं का समाधान इसी थाने के अंतर्गत किया जाएगा।

IMG 20240119 WA0514 मथुरा को मिला पहला पर्यटन थाना, बढ़ेंगी सुविधाएं

इसके साथ ही पर्यटन थाने में विदेशी भाषाओं के जानकारी पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं जो विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं कृष्ण भक्तों के साथ वार्तालाप कर उनकी समस्या हल कर सकेंगे। वहीं पर्यटकों के साथ होने वाले अपराधों से संबंधित मुकदमे भी पर्यटक थाने में दर्ज किए जाएंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मथुरा वृंदावन के लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है जो वृंदावन में पर्यटन पुलिस थाने का उद्घाटन हुआ है। शासन की मंशा के अनुरूप काफी कठिन परिश्रम के बाद यह कार्य साकार होते हुए देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने आईजी एवं एसएसपी मथुरा को बधाई दी। इस अवसर पर नगर आयुक्त, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण के समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।

फिलहाल यह होगा थाने का स्वरूप
पर्यटन थाने में एक इंस्पेक्टर के साथ साथ आठ सब इंस्पेक्टर एवं एक महिला सब इंस्पेक्टर एवं मुख्य आरक्षी के साथ साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। एडीजी ने बताया कि पर्यटन थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा सकेगी। इसके साथ ही देश विदेश के कोने कोने से मथुरा वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी तथा किसी प्रकार की पर्यटकों द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *