बाटी गांव में 11 साल की बच्ची से रेप, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार

दीपक शर्मा,अग्रभारत

छटीकरा। मथुरा के थाना जैत क्षेत्र अंतर्गत गांव बाटी में बुधवार शाम पड़ोसी-रिश्ते के चाचा ने नाबालिग 11 साल की बच्ची को पैसे का लालच देकर हवश का शिकार बना डाला। घर में हुई घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने आरोपी को मोके से गिरफ्तार कर लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालिका का मेडिकल कराया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम 11 साल की बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी तभी पड़ोसी चाचा ने बालिका को पैसे देने के बहाने से घर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया।

आरोपी शादीशुदा है। घटना के समय उसकी पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने अपने घर में ही घटना को अंजाम दिया। पिता की तहरीर पर देर रात जैत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बृहस्पतिवार को आरोपी अमरचंद पुत्र बेनीराम गॉव बाटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

See also  शिवरात्रि के मौके पर प्राचीन गोपेश्वर मंदिर में मचेगी धूम

About Author

See also  शिवरात्रि के मौके पर प्राचीन गोपेश्वर मंदिर में मचेगी धूम

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.