कप्तान के तूफानी अर्धशतक से जीता पुलिस एकादश, पत्रकार एकादश को दस विकेट से हराया

Sumit Garg
2 Min Read

मथुरा। रविवार को पुलिस और पत्रकार एकादश के बीच खेले गये मैत्री क्रिकेट मैच में एसएसपी शैलेश पांडे और मथुरा सीडीओ की शानदार बल्लेबाजी के चलते हुए पुलिस ने 10 विकेट से पत्रकार एकादश को पराजित कर दिया। आपको बता दे की रविवार को अमरनाथ स्कूल के मैदान पर बृज प्रैस क्लब के तत्वावधान में 15-15 ओवर के मैच में टॉस पत्रकार एकादश के कप्तान कमलकांत उपमन्यु ने जीता। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकार एकादश के खिलाडियों ने 15 ओवरों में 83 रन बनाये। इसके बाद जबाब में पुलिस कप्तान शैलेश पाण्डेय और सीडीओ मनीष मीना ने चौके-छक्के लगाते हुए मात्र यह जीत 6 ओवर में 83 रन का लक्ष्य हासिल प्राप्त कर लिया।

See also  चिकित्सक से रंगदारी और मारपीट के अभियुक्त को किरावली पुलिस ने दबोचा

पुलिस एकादश तरफ से मथुरा नगर आयुक्त शशांक चौधरी, योगानंद पाण्डेय, प्रशांत सुचारी, संजीव कुमार दुबे आदि पुलिस कर्मियों ने मैच में अपना योगदान दिया। पत्रकार एकादश की ओर से कप्तान कमलकांत उपमन्यु, उप कप्तान पवन नवरत्न, दिलीप चतुर्वेदी, अनुप शर्मा, मदन गोपाल शर्मा, राकेश शर्मा, राहुल दक्ष, पवन आनन्द, गौरव चौधरी, मोहन श्याम रावत, नागेन्द्र राठौर, सतीश कुमार, मनोज चौहान, फैसल कुरैशी, परवेज अहमद आदि मैदान में खेले।

ट्रॉफी और मैन ऑफ द मैच वितरण समारोह में विधायक ठा.ओमप्रकाश सिंह, मेघश्याम सिंह, उ.प्र. बाल संरक्षण आयोग के चैयरमैन डा.देवेन्द्र शर्मा, मैयर विनोद अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लौधी के अलावा जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एसपी (सिटी) डा. अरविंद कुमार, पत्रकार गण और दर्शक मौजूद रहे थे।

See also  चौकी पर ले जाकर बैंककर्मी की बुरी तरह पिटाई‚ 2500 रूपए लेकर छोड़ा‚ एसीपी ने बिठाई जांच
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment