दीपक शर्मा अग्र भारत
वृन्दावन। धर्म नगरी वृंदावन के रंगनाथ मन्दिर बड़ा बगीचा स्थित मैदान में श्रीराम लीला कमेटी वृन्दावन ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे 11 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव के अंतर्गत ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का श्रीराम लीला कमेटी के मुख्य संस्थापक आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल,संयोजक पंडित सुधीर शुक्ला व उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल आदि ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र आदि भेंट कर उनका सम्मान व अभिनंदन किया। श्रीराम लीला कमेटी, वृन्दावन के मुख्य संस्थापक आचार्य रामविलास चतुर्वेदी व संयोजक पंडित सुधीर शुक्ला ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की साहित्य व आध्यात्मिक पत्रकारिता के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान हैं।। इन्होंने ब्रज संस्कृति से सम्बन्धित उत्कृष्ट लेखन करके राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जो कि अति प्रशंसनीय है।
श्रीराम लीला कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल व उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के साहित्य, पत्रकारिता, अध्यात्म व समाज सेवा आदि के क्षेत्रों में भी अनेक विशिष्ट उपलब्धियां हैं।जिनसे श्रीधाम वृन्दावन के गौरव की श्रीवृद्धि हुई है।
इस अवसर पर श्रीनाभाद्वाराचार्य श्रीमज्जगद्गुरु स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज,प्रख्यात संत स्वामी गोविंदानंद तीर्थ, श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, पूर्व पालिकाध्यक्ष पंडित मुकेश गौतम,आचार्य पीठाधीश्वर यदुनंदनाचार्य महाराज,ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।