एटीएम तक पहुचे भी लेकिन कैश तक पहुंचने में रहे थे नाकाम
मथुरा। कोसीकला 17 दिसंबर की रात को लिंक रोड कोसीकला पर लगे हिटाची कम्पनी के एटीएम को काटने की योजना नाबालिगों ने ही बना डाली थी। हालांकि यह प्रयास असफल साबित हुआ। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र कोसीकलां से हिताची के एटीएम को काटने के प्रयास की घटना का 48 घंटे में खुलासा करते हुए हुए एक अभियुक्त व दो बाल अपचारियों को अवैध असलहा व एटीएम कटिंग में प्रयोग होने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।
चोर एटीएम को दोनों ओर से काटने की कोशिश के बाद भी खोल नहीं पाए और कैश चोरी नहीं कर पाए थे। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोसीकला पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया था।
पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगाले इसके बाद रोहित पुत्र ओमपाल निवासी गोपाल बाग बांके बिहारी कॉलोनी थाना कोसीकलां व उसके दो अन्य बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए दोनों बाल अपचारी आपस में सगे भाई हैं। तीनों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को बताया कि तीनों ने दो महीने पहले यह योजना बनाई थी। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक गैस कटर, एक एलपीजी सिलेंडर, दो गैस सिलेंडर पाइप, दो बैग आदि सामान बरामद किया है।