शिवम गर्ग
घिरोर,
कस्बा निवासी एक व्यक्ति अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल वैन से टकराने से वह घायल हो गए ।
आपको बताते चलें कस्बे के नाहिली रोड निवासी दानिश पुत्र रईश अपने एक पुत्र जुबेर 5 वर्ष और पुत्री आजमा 9 वर्ष को कस्बे के करहल रोड स्थित एसएसडी स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी डाकखाने वाली गली के पास गली में से आई मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से बच्चों के चोट नहीं आई लेकिन दानिश घायल हो गए । टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दौड़े – भागे चले आए गनीमत यह रही कि किसी के भी गंभीर चोट नहीं आई ।