बच्चों को स्कूल ले जाते समय पिता की मोटरसाइकिल वैन से टकराई

Sumit Garg
1 Min Read
बच्चों को स्कूल ले जाते समय पिता की मोटरसाइकिल वैन से टकराई
Highlights
  • कस्बे के नाहिली रोड निवासी दानिश पुत्र रईश अपने एक पुत्र जुबेर 5 वर्ष और पुत्री आजमा 9 वर्ष को कस्बे के करहल रोड स्थित एसएसडी स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी डाकखाने वाली गली के पास गली में से आई मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी

शिवम गर्ग 

घिरोर,

कस्बा निवासी एक व्यक्ति अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल वैन से टकराने से वह घायल हो गए ।

आपको बताते चलें कस्बे के नाहिली रोड निवासी दानिश पुत्र रईश अपने एक पुत्र जुबेर 5 वर्ष और पुत्री आजमा 9 वर्ष को कस्बे के करहल रोड स्थित एसएसडी स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी डाकखाने वाली गली के पास गली में से आई मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से बच्चों के चोट नहीं आई लेकिन दानिश घायल हो गए । टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दौड़े – भागे चले आए गनीमत यह रही कि किसी के भी गंभीर चोट नहीं आई ।

See also  धूमधाम से निकली कस्बे में मां दुर्गा की शोभायात्रा
See also  चेयरमैन और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया मेले का उद्घाटन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment