मैनपुरी।22 जनवरी को श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। वहीं शुक्रवार को मैनपुरी शहर में पांच दर्जन झांकियां के साथ भव्य राम रथ यात्रा निकाली गई जिसमें पूरे जिले से विश्व हिंदू परिषद , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं समूचे हिंदू समाज के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। यात्रा का शुभारंभ रामलीला ग्राउंड से विभाग संघचालक वीरेंद्र सिंह ने आरती उतार कर किया । इसके बाद क्रिश्चियन मैदान में आकर यात्रा का समापन हुआ । इस दौरान यात्रा में शामिल लोग जय जय श्रीराम, “हमने वचन निभाया है मंदिर वहीं बनाया है” ऐसे जय घोष के साथ यात्रा में शामिल हुए।
वही 22 तारीख को दीप उत्सव मनाने की अपील करते हुए भी लोग नजर आए । यात्रा में पांच दर्जन झांकियां में सबसे ज्यादा मां शबरी की कुटिया और अशोक वाटिका की झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।
इस अवसर पर विभाग संघचालक वीरेंद्र सिंह , सह विभाग कार्यवाह राहुल मिश्रा, जिला प्रचारक नमन सिंह जिला कार्यवाह सचिंद्र सिंह, सहजिला कार्यवाह आशुतोष पांडे , दुर्गेश चतुर्वेदी , गौ सेवा प्रमुख प्रविंद्र सिंह , अनुपम गुप्ता , जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी , आलोक गुप्ता , अशोक चौहान , गोविंद भदौरिया , अनुजेश प्रताप सिंह , विस्तारक आदित्य , सत्यम मिश्रा आदि हजारों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे ।