शिवम गर्ग
मैनपुरी
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कर-करेत्तर, राजस्व कार्यों की
समीक्षा के दौरान बैठक से बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित उप जिलाधिकारी भोगाव, किशनी,
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, आर.आई. परिवहन का स्पष्टीकरण प्राप्त करने, गत बैठक
का कायर्वृत्त जारी न करने पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आर.ए. को चेतावनी जारी करने के
निर्देश देते हुए कहा कि आज आयाजित बैठक का कायर्वृत्त आगामी 03 दिन में जारी कर संबंधित को उपलब्ध कराया जाए, दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्राप्त करने के उपरांत ही
आगामी बैठक लगाई जाए, बैठक में अनुपालन आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान
नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्टांप एव निबंधन, परिवहन, आबकारी, विद्युत, खनन, जी.एसटी. कि वसूली निधार्रित लक्ष्य के सापेक्ष बेहद खराब है, किसी भी विभाग के अधिकारी द्वारा वसूली
में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि तहसीलो मे भी
विद्युत, स्टांप, आबकारी की तमाम आर.सी. लंबित है आर.सी. की वसूली मे भी तहसीलदार, उप
जिलाधिकारियों द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने नायब तहसीलदार,
तहसीलदार, उप जिलाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम 03 दिन
क्षेत्र में जाकर वसूली करें, 10 बड़े बकायेदारों की सूची प्रत्येक तहसील में बनाकर उनसे धनराशि
की वसूली की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में जाने पर कम से कम 02-03 घंटे व्यतीत करें, भ्रमण के
दौरान भूमि संबंधी विवाद, अविवादित फौती दर्ज, पैमाइश, सावर्जनिक भूमि पर अतिक्रमण, हटाए
गए अनाधिकृत कब्जो का सत्यापन, संचालित गौशाला आदि की जानकारी करें, उप जिलाधिकारी,
तहसीलदार, नायब तहसीलदार निधार्रित दिवस पर अपने न्यायालय में बैठकर वादों का निराकरण
करें, 05 वर्षो से पुराने वादों को प्राथमिकता पर निवटाये।
अभियान चलाकर बड़े बकायादारों से वसूली की जाए। उन्होने परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा
कि ओवर लोडिंग , डग्गेमारी किसी दशा में न हो, कोई भी अनाधिकृत वाहन सड़कों पर दिखाई न
दे, जिला आबकारी अधिकारी निधार्रित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत की पूतिर सुनिश्चित करें,
किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न हो, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के
विरुद्ध प्रभावी कायर्वाही की जाए, संबंधित विभाग प्रवतर्न कार्य बढ़ाकर वसूली करे।
उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एस.ओ.सीचकबदी, चकबंदी अधिकारी दायरा के अनुसार वादों का निस्तारण करें, पुराने वादों की पत्रावलियो
पर लाल फ्लैग अंकित कर उन पर साप्ताहिक सुनवाई करें और उनका वास्तविक ढंग से
नियमानुसार निराकरण करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को
हिदायत देते हुए कहा कि गृहकर, जलकर व अन्य देयों की वसूली की प्रगति सुधारें, नेतृत्व देकर
सफाई व्यवस्था में सुधार कराएं, किसी भी सफाई कर्मी द्वारा कूड़ा न जलाया जाए, कूड़े का समय
से उठान हो और कूड़े निधार्रित डम्पिंग ग्राराउण्ड पर ही डाला जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी
राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, कुरावली, घिरेार नवोदिता शर्मा, गोपाल शर्मा,
युगान्तर त्रिपाठी, शिव नारायण, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कुमार मित्तल, नरेद्र कुमार, प्रभारी
निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौयर्, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, खाद्य सुरक्षा
अधिकारी डा. टी.आर. रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सनिल द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी
हरेंद्र कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न अनुभाग प्रभारी आदि उपस्थित रहे।