विद्यार्थियों ने किया प्रवीण फार्मेसी एंड मेडिकल्स, झांसी का शैक्षणिक भ्रमण

Sumit Garg
3 Min Read

झाँसी उत्तर प्रदेश 

 

सुल्तान आब्दी

झाँसी की एकमात्र मेडिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में विद्यार्थियों ने सीखा कॉटन, बैंडेज, सेनेटरी पैड, वाइप्स और अन्य सर्जिकल प्रोडक्ट्स के निर्माण की प्रक्रिया

झांसी । मॉडर्न स्कूल, झोकन बाग के सैकडों छात्र/छात्राओं ने प्रवीण फार्मेसी एंड मेडिकल्स जो कि एकमात्र अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जहाँ मेडिकल उपयोग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कॉटन रोल, बैंडेज, गॉज पीस, सेनेटरी पैड, बेबी वाइप्स, और अन्य सर्जिकल आइटम्स का निर्माण किया जाता है जो कि विश्व स्तरीय मापदंडों को पूरा करते हैं का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने फैक्ट्री में उपयोग की जा रही स्वचालित मशीनों की कार्यप्रणाली, गुणवत्ता जांच प्रणाली और पैकेजिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा। विद्यार्थियों ने ऑपरेटरों की सहायता से मशीनों का संचालन भी किया और उत्पादन प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।

See also  पुलिस अफसरों से पतियों ने लगाई गुहार, साहब बीवी से हैं परेशान, काम करवाती है, मना करो तो करती है पिटाई

तद्पश्चात विद्यार्थियों ने आयुष्मान गार्डन में स्थापित मेडिसिनल गार्डन का भ्रमण किया, जहाँ उन्हें विभिन्न औषधीय पौधों जैसे चन्दन, सिन्दूर, बादाम, पाॅपूलर, तुलसी, एलोवेरा, नीम, गिलोय, हरसिंगार, अश्वगंधा इत्यादि के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी गई।

संस्थापक डॉ. प्रवीण गुप्ता द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि प्रवीण फार्मेसी एंड मेडिकल्स झाँसी एवं बुंदेलखंड क्षेत्र की एक अग्रणी मेडिकल प्रोडक्शन यूनिट है, जो पिछले 11 वर्षो 2014 से स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े उत्पादों का निर्माण कर रही है। यहां तैयार किए गए उत्पाद जैसे सर्जिकल कॉटन, बैंडेज, सेनेटरी पैड, बेबी वाइप्स, और डिस्पोजेबल मेडिकल आइटम्स अपनी स्वच्छता, गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध हैं।

See also  पुलिस की लापरवाही से ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का आरोपी बरी

पी.पी.एम. के उत्पाद न केवल झाँसी, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित बुन्देलखण्ड के कई जिलों में सप्लाई किए जाते हैं, जिससे यह क्षेत्र के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम बन चुका है। कंपनी के प्रमुख्य संचालक एंव प्रबन्ध निदेशक इं0 के0 एन0 गुप्ता ने विद्यार्थियों को सभी उत्पादों के निर्माण की विस्तृत जानकारी दी और उत्पादन से लेकर वितरण तक की प्रक्रिया समझाई।

डॉ. गुप्ता ने आगे यह भी कहा कि भविष्य में यदि विद्यार्थियों को शिक्षा या कैरियर के क्षेत्र में किसी प्रकार की मार्गदर्शन या सहयोग की आवश्यकता हो, तो वे हमेशा सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद बनाए रखने हेतु अपना संपर्क नंबर भी साझा किया। भ्रमण के पश्चात पी.पी.एम. प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह, सीखने की जिज्ञासा और प्रसन्नता देखने को मिली। सभी छात्रों के चेहरों पर अनुभव से मिली नई जानकारी की चमक साफ झलक रही थी।

See also  पुलिस को देखते ही तालाब में कूद गया शराब माफिया, सांथा के जंगलों में अछनेरा पुलिस ने कच्ची शराब को किया नष्ट
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement