गजेंद्र सिंह लंबरदार के पुत्र ने किया प्रधान चुनाव लड़ने का ऐलान

Sumit Garg
2 Min Read

आगरा। खेरागढ़ की सरेंडा पंचायत में आगामी प्रधान चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में गजेंद्र सिंह लंबरदार के पुत्र राघवेन्द्र लंबरदार उर्फ रग्घू प्रधान, ने युवाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की।

इस बैठक में मुख्य रूप से मंजू सिकरवार, हरेश तोमर, राजू सिकरवार, रवि खान, मनीष खान, रामवतार, रुद्रा ठाकुर, राहुल सिकरवार, महावीर, अनिल सिकरवार, नत्थी भगत जी हवेली, बबलू सिकरवार, प्रधान मनोज परमार, निक्की परमार, संगम सिकरवार, देवेश सिकरवार, राजन सिकरवार, ओमवीर सिकरवार, विक्की सिकरवार, सोनू खान, नन्द किशोर माहौर, कल्ला खान, नरेश जाटव, विष्णु वाल्मीकि, अशोक माहौर, भीकम राजौरा, सेवो राजौरा, गोपाल सिकरवार, अवधेश सिकरवार, नितिन सिकरवार, शहीद खान, बीपी राजौरा, रामराज सिकरवार, कृष्णा सहित बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीण उपस्थित रहे।

See also  UP News: अलाया अपार्टमेंट मामले में बिल्डर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक

राघवेन्द्र सिंह लंबरदार ने कहा कि उनका लक्ष्य गांव का समग्र विकास और युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करने का संकल्प लिया।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने उनके इस फैसले का समर्थन किया और चुनाव में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। गांव में अब चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं, और अन्य प्रत्याशियों की रणनीतियों पर भी लोगों की नजर बनी हुई है।

See also  किरावली में बाल-बाल बचा बड़ा हादसा, हवा में बिगड़ा पैराशूट, जवान ने खेत में सुरक्षित लैंडिंग की
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement