कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से धमौटा में बिछने लगी पाइपलाइन- शीघ्र ही घर घर होगी पेयजल आपूर्ति

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

आगरा। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा कड़े तेवर दिखाए जाने के बाद हरकत में आए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा गांव धमौटा में शनिवार से नवीन पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया।
आपको बता दें कि ब्लॉक बरौली अहीर अंतर्गत गांव बिसारना से बिल्हैनी तक प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था। विगत में कार्य चलने के दौरान पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। गांव धमौटा के ग्रामीण विगत आठ माह से लगातार पेयजल समस्या से जूझते हुए क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की जगह नवीन पाइपलाइन बिछाने और पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग कर रहे थे। इस मामले में बीते दिनों ग्रामीणों ने बीते दिनों कैबिनेट मंत्री को ज्वलंत समस्या से अवगत कराया।

See also  इस सपा नेता पर महिला ने लगाए संगीन आरोप , निर्वस्त्र कर बनाई विडिओ उसके बाद जो हुआ

कैबिनेट मंत्री द्वारा कड़ा रूख दिखाते हुए संबंधित विभाग को तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए थे। कैबिनेट मंत्री के कड़े तेवरों को देख हरकत में आए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा शनिवार से नवीन पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया। कार्य का शुभारंभ होने पर ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मिष्ठान्न वितरण कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। इस मौके पर सतेंद्र लवानिया, संजीव तिवारी, सौरव लवानिया, मांगेलाल कुशवाह, अहिवरन सिंह, अमिताभ वाल्मीकि आदि थे।

See also  Agra Highway पर भयानक एक्सीडेंट, बच्चे का सिर हुआ धड़ से अलग, मरने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.