बच्चो का निवाला डकार रहे है सरकारी अध्यापक

Sumit Garg
1 Min Read

जगनेर – उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी स्कूल में बच्चो को मध्यान्ह भोजन से लेकर ड्रेस फ्री किताब सरकार के द्वारा दी जा रही है वही दूसरी ओर सरकारी अध्यापक बच्चो के भोजन से अपनी जेब भरने में लगे हुए है ऐसा की कुछ हाल जगनेर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विध्यालय मुसलपुर का जिस में मध्यान्ह भोजन के नाम पर बच्चो को केवल दाल चावल दिया जाता है सरकार ने हर दिन का खाने मैन्यू तैयार किया है जिस में हर दिन मैन्यू के अनुसार बदल कर खाना दिया जाना चाहिए बुधवार को भोजन में तहरी व् गर्म दूध मिलना चाहिए जिस में बच्चो को केवल दाल चावल दिया गया बच्चो ने बताया हामरे स्कूल में कभी दूध नहीं आता है हमें केवल चावल खिलाया जाता है। वही स्कूल अध्यापक ने बताया मेरे पास वित्तीय चार्ज नहीं है नितेश शर्मा के पास वित्तीय चार्ज है नितेश शर्मा की तैनाती झिटपुरा स्कूल में वही नितेश शर्मा ने बातया 6 रूपये प्रति बच्चा सरकार से आता दूध मंहगा है हम बच्चो को दूध नहीं दे सकते दूरभाषा से खंड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करने पर सम्पर्क नहीं हो सका।

See also  तमंचा के साथ एक युवक को पकड़ा

See also  निकाय चुनाव-पहले चरण का मतदान आज, 23 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.