छटीकरा। जैत थाना क्षेत्र के गांव छटीकरा में घर के सामने खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी गई। घटना रविवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। गाड़ी मालिक सुभाष ठाकुर (बेरा वाले) ने अपनी स्कॉर्पियो को अपने घर के सामने खड़ी कर रात को घर में सोने चले गए। सुबह उठकर घर के बाहर देखा तो उनकी गाड़ी गायब थी। आसपास के इलाके में गाड़ी की खोजबीन करने के बाद जब गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला,तो उन्होंने गाड़ी चोरी होने की सूचना थाना जैत पुलिस को दी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर गाड़ी बरामद कराए जाने की मांग की है। तहरीर मिलते ही जैत पुलिस घटना जांच में जुट गई।
रविवार की रात थार गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात चोर छटीकरा में घर के सामने खड़ी एक गाड़ी को चुकाकर आसानी से बचकर निकल गए। स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करके ले जा रहे चोर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे है।
इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में गाड़ी चोरी की बढ़ती घटनाओं को उजागर किया है। जैत थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। जिससे इलाके में रहने लोगों में भय का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस रात के वक्त ठीक से गस्त नहीं करती है। आरोप लगाया कि पुलिस रात में वाहनों से अवैध वसूली में व्यस्त रहती है, इसी का फायदा उठाकर चोर आसानी से बचकर निकल जाते हैं। इलाका पुलिस गाड़ी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कह रही है।