मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी आगरा को सौंपा गया ज्ञापन
अग्र भारत संवाददाता, आगरा। प्रोड्यूसर सुरेश झा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में ताजमहल की सच्चाई उजागर करने का दावा किया गया है। जहां कुछ लोग इसे विवादित बता रहे हैं, वहीं कई इसे समाज के लिए आवश्यक बताते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की मांग कर रहे हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी आगरा को सौंपा। ज्ञापन मंडल मंत्री नीतेश भारद्वाज एवं संजय जाट के नेतृत्व में दिया गया।इस दौरान संजय जाट ने कहा कि “अखिल भारत हिंदू महासभा हमेशा से ताजमहल को तेजोमहल मानती आई है। इसके लिए संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया और झूठे मुकदमों का भी सामना किया, लेकिन हम विचलित नहीं हुए। अब जब बॉलीवुड भी इस सच्चाई को सामने ला रहा है, तो सरकार को इसे स्वीकार करना चाहिए।”ज्ञापन कार्यक्रम में संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
