- उड़ीसा से ट्रक में लादकर लाया गया था गांज, कार से कर रहे थे रेकी
- 5 कुंटल 25 किलो गांजा बरामद किया, ट्रक और टवेरा को लिया कब्जे में
दीपक शर्मा
छटीकरा। उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया करीब पौने दो करोड़ रुपये कीमत का गांजा मथुरा तक पहुंच गया था। पुलिस ने मथुरा में डंप होने से पहले 525 किलो गांजे की खेप को पकड लिया। दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांजा ट्रक में लाद कर लाया गया था जबकि कार से रेकी की जा रही थी जिससे कि गांजे की खेप को सुरक्षित पहुंचाया जा सके। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए गांजे की कीमत करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गई है। क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक के मुताबिक बाबू पुत्र महेन्द्र निवासी तरास मंदिर कालौनी वृन्दावन तथा बिलाल पुत्र निजाम निवासी मथुरा दरवाजा सीएचसी चैराहा वृन्दावन को गिरफ्तार किया गया है। एक ट्रक जेके 05 एच 2079 तथा एक टवेरा कार यूपी 85 एए 9865 को भी जब्त किया गया है। थाना जैंत पर धारा 8, 20, 29, 37 तथा 60 एनडीपीएस एक्ट में थाना जैंत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्त उड़ीसा से अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर लाए थे। गांजे को मथुरा में छुपाकर हरियाणा व राजस्थान सप्लाई करते थे व उडीसा से एक किलो गांजे की कीमत 2500 रुपये से 3000 के बीच खरीद कर लाते हैं जबकि जो बाजार में फुटकर में 15 से 20 हजार प्रति किलो में बिक जाता है। गांजे को मथुरा में खपाने की योजना थी। गांजे को लोकल सप्लाई के लिये टवेरा कार का प्रयोग करते हैं तथा उड़ीसा से तस्करी ट्रक से करते है।
फरवरी में पकडा गया था 3.50 कुंतल गांजा
26 फरवरी को आगरा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बलदेव क्षेत्र के गांव पडरारी में छापामार कार्यवाही करते हुए एक घर के तहखाने से 3.50 कुंतल गांजा बरामद किया था। यहां भी गांजा उडीसा से ही पहुंचा था।