Advertisement

Advertisements

अपराध पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता रहेगी : एसएसपी शैलेश पांडे

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

दीपक शर्मा,अग्रभारत

मथुरा वृंदावन/- मथुरा नगरी के नये एसएसपी आईपीएस शैलेश पांडे ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद शैलेश पांडे ने कहा कि विधि व्यवस्था का हर हाल में पालन कराना और अपराध पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

संगठित अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास होगा। कोई भी व्यक्ति थाने पहुंचे तो उसकी शिकायत सुनकर कार्रवाई हो। संवदेनशीलता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम हो, जिससे किसी भी व्यक्ति को तकलीफ ना हो।

उन्होंने कहा कि मथुरा वृंदावन नगरी में क्राइम कंट्रोल के साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष नजर होगी। हर इलाके के छोटे से बड़े अपराधी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन कराया जायेगा। जिले में तैनात डीएसपी और थानेदार एक टीम भावना के तहत काम करेंगे। जो भी अच्छे काम पहले से शुरू हैं, वह चलते रहेंगे। मथुरा नगरी होने के नाते यहां श्रद्धालु मूवमेंट ज्यादा है। उसपर पैनी नजर रखी जायेगी। मैं पहले भी मथुरा नगरी में सेवा दे चुका हूं। ओर फिर मुझे मथुरा नगरी की सेवा करने का मौका मिला उसके लिए मैं बांके बिहारी जी का धन्यवाद करता हूं।

Advertisements

See also  The Three Famous Temples of Vrindavan: Radha Raman, Banke Bihari, and Prem Mandir
See also  भाजपा कार्यकर्ता पर हमला, व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement