छटीकरा। थाना जैत क्षेत्र अंतर्गत मंदिर में हुई चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार पंवार ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। जैत पुलिस ने संजय कॉलेज के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पीपल के घंटे, जंजीर दस पीपल के छोटे दीपक, एक इनवर्टर बैट्री, एक पीतल का घंटा एक मोबाइल फोन आदि हजारों का माल बरामद किया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर दोनों शातिर चोरों को जेल भेजा है।