निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का हुआ आयोजन

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

मथुरा-श्री सुरेश चन्द्र अग्रवाल मैमोरियल ट्रस्ट, मथुरा के सौजन्य से कल्याण करोति, मथुरा द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन कल्याण धाम, मसानी-दिल्ली मार्ग, सरस्वती कुण्ड, मथुरा पर दिव्यांग बहन श्रीमती मिथलेश, जयसिंहपुरा, मथुरा द्वारा भगवान श्री गणेश जी के चित्र पटट् पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि कल्याणं करोति द्वारा संचालित प्रकल्प से हमें समय-समय पर सहायक उपकरणों की प्राप्त होती रही है। इस प्रकल्प की सहायता से यहाँ आये दिव्यांग भाईयों को लाभ प्राप्त होता रहा है। संस्था का कार्य सहानीय है।
संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा द्वारा कहा गया कि श्री सुरेश चन्द्र अग्रवाल मैमोरियल ट्रस्ट, मथुरा के सौजन्य से कल्याणं करोति, मथुरा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर में दूर दराज अंचलों से आये 155 दिव्यांग भाईयों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 93 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, 06 व्हील चेयर, 04 ब्लाइन्ड स्टिक, 04 हैन्ड स्टिक, 24 बैसाखी, 17 श्रवण यंत्र, 01 स्मार्ट केन हेतु चयन किया गया।
इस अवसर पर सत्यवान मिश्रा, प्रबन्धक, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण केन्द्र, सुदीप्त राय, सौरभ यादव, बी. के. शुक्ला, राजेन्द्र सिंह नेगी, प्रदीप, सागर चौधरी, दुर्ग प्रसाद, प्रहलाद पाण्डेय, आनन्द शर्मा आदि उपस्थित रहे।

See also  भय और भ्रांतियों को दूर करके दो बेटियां होने के बावजूद कराई नसबंदी
See also  राधा वल्लभ मंदिर पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा, होली महोत्सव का उठाया लुत्फ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment