दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। थाना वृन्दावन पुलिस ने ऑनलाइन फ्राड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्त विष्णू प्रकाश वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा निवासी नई वस्ती वासुदेव स्कूल के पास सुनार गली कस्वा व थाना सादाबाद जिला हाथरस को गिरफ्तार किया गया। 13 जनवरी को गोविन्द सोनी पुत्र ग्यासीराम निवासी रुकमिणी विहार वृन्दावन ने किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल से उनके बैंक खाते से ऑन लाइन फ्राड कर लेने के सम्वन्ध में थाना वृन्दावन पर शिकायत दर्ज कराई थी।