होराइजन कंपटीशन स्कूल में हुआ असेम्बली का आयोजन

admin
1 Min Read

आगरा। होराइजन कंपटीशन स्कूल आगरा में आज शनिवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में स्पेशल असेम्बली का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम हिंदी एवं अंग्रेजी में भाषण के द्वारा संविधान के विषय में विद्याथियों को बताया गया तथा संविधान के तथ्यों से अवगत कराया गया एवं सभी विद्यार्थियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना को दोहराया गया। कक्षा IX के कुछ विद्यार्थियों ने एक देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया।

विद्यालय के निदेशक डॉ अंकुर काबरा जी द्‌वारा बताया गया गया कि हमारे देश को एक संविधान बनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी, क्योंकि किसी भी देश या संस्था को चलाने के लिए, नियम एवं कानून बहुत ही आवश्यक होते हैं।

See also  विद्यालय में ताला, अध्यापक गायब: शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न

1 100 होराइजन कंपटीशन स्कूल में हुआ असेम्बली का आयोजन

इनके बिना किसी भी संस्था या देश का संचालन ठीक से नहीं किया जा सकता है। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

See also  पिस्टल व नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी, अछनेरा के गोबरा में चोरों ने बोला धावा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.