दीपक शर्मा,अग्रभारत
छटीकरा। इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश पर यूपी पुलिस की ओर से एक लाख और राजस्थान पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अजय वर्मा के मुताबिक अभियुक्त रोहतास गुर्जर पुत्र भगवान सिंह निवासी परखम गुर्जर थाना जैत को मुठभेड के दौरान राल रोड पेलखू मोड नगला नेता के पास से गिरफ्तार किया गया उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर व 11 कारतूस .32 बोर (04 खोखा व 07 जिन्दा), एक चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर बरामद हुई है।