अग्रभारत
वृन्दावन। थाना सुरीर पुलिस ने चोरी की नल की मशीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना सुरीर प्रभारी ने बताया कि। मीनू पुत्र जाकिर निवासी ग्राम भदन वारा थाना सुरीर मथुरा को सैनीनी गेट से 50 मीटर नौहझील की ओर जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी की नल की मशीन बरामद हुई है।