8 मोबाइल, 12 आधार कार्ड, 6 एटीएम कार्ड सहित 10500 रुपए केस और बाइक बरामद
अग्रभारत
मथुरा। पुलिस ने साइबर ठगी करने के आरोप में नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से फर्जी सिम कार्ड लगे मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बाइक सहित केस बरामद किया। थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। गोवर्धन थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेई के मुताबिक पुलिस टीम डीग मार्ग पर गस्त कर रही थी। सूचना पर पुलिस गांठौली रजवाहा पर पहुंची। वहां योजना बनाकर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे एक दर्जन अभियुक्त पुलिस टीम को देख कर भागने लगे। पुलिस टीम ने नौ अभियुक्तों को घेर कर पकड़ लिया। एक अभियुक्त बाइक लेकर भागने में सफल रहा।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम कप्तान, शैकुल, आदिल मेव, साद मेव, साहिल मेव, आसिफ मेव, राशिद, मजीद मेव, वारिस निवासीगण देवसेरस बताए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 मोबाइल, 12 आधार कार्ड, 6 एटीएम कार्ड सहित 10500 रुपए केस और बाइक बरामद की। थानाध्यक्ष ओम हरि वाजपेई की तहरीर पर पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी कर साइबर ठगी की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।