दीपक शर्मा,अग्रभारत
छाता। मथुरा की छाता पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। छाता क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान छाता पुलिस ने राशिद उर्फ मोटा पुत्र यासीन निवासी ईमली वाला मौहल्ला कसाई पाडा कस्वा थाना छाता मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष, कासिम उर्फ पतला पुत्र यूनुस खान निवासी ईमली वाला मौहल्ला कसाई पाडा कस्वा थाना छाता मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष, बुरहान पुत्र फतेह मौहम्मद निवासी ईमली वाला मौहल्ला कसाई पाडा कस्वा व थाना छाता मथुरा उम्र 25 वर्ष को कस्बा छाता स्थित युनुश के बाड़े से किया गिरफ्तार किया है। इनका साथी शकील पुत्र साकिर मौके से फरार हो गया। इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटी व कटी हुई मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर का व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।