मथुरा। भारतीय सविता समाज कल्याण संस्था ने सविता समाज धर्मशाला कर्पूरी ठाकुर मार्ग भैंस बाहोरा मथुरा पर सजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चार जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। संस्था के तत्वावधान में सभी के सहयोग से चार जोडों की शादी निशुल्क कराई गई है। बनवारी लाल सविता ने बताया कि फिजूलखर्ची खर्ची को रोकने में भी इस तरह के कार्यक्रम को महत्वपूर्ण भूमिका रह सकती है। सामूहिक विवाह कार्यक्रमों को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है।
समाज का सहयोग मिलता रहा तो प्रतिवर्ष अधिक से अधिक जोड़ों की निशुल्क शादी कराने के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का और बडे स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गुलाब सिंह, मोहन श्याम, पन्ना लाल वर्मा, मोहन बाबू आर्य, भरत लाल, दौलत राम सविता, प्रेम सिंह, ठाकुर भगवान सिंह, खैमचंद, मधुवाला, सीता वर्मा, सुमन आर्य, डा.एस कुमार आदि का कार्यक्रम में योगदान रहा।