मधुमेह में दूध के साथ हल्दी, अदरक और काली मिर्च मिलाकर लेने से शर्करा होगी नियंत्रित

नई दिल्ली । विश्व का हर पांचवा व्यक्ति डायबिटीज यानि मधुमेह का शिकार है और इसके मरीजों की संख्या लगातार इजाफा होता जा रहा है। सीधे तौर पर डायबिटीज शरीर में मौजूद इंसुलिन के लेवल को प्रभावित करता है। अगर किसी को डायबिटीज हो जाए तो उसे खाने-पीने की कई चीजों का ख्याल रखना पड़ता है। साथ ही हर वक्त डाइट को लेकर भी सतर्कता बरतनी पड़ती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। डायबिटीज के मरीजों को मैदे से बनी चीजों के साथ मीठी चीजों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन बात अगर दूध की हो तो उसमें हल्दी और इन दो चीजों को मिलाकर सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल में की जा सकती है।

See also  दिवाली 2022: धनतेरस से भाई दूज तक 5 दिवसीय उत्सव के लिए तिथि, पूजा का समय

एक हेल्थ न्यूज वेबसाइट के अनुसार हल्दी कई तरह के रोगों से बचाने में मदद करती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी हल्दी एक बेहतर हर्ब है। हल्दी में मौजूद आयरन, विटामिन सी, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार हो सकते हैं। हल्दी वाले दूध के अलावा इसमें और कौन सी दो चीजें मिला सकते हैं, ये जान लेते हैं। हल्दी के साथ अदरक का सेवन कई तरह की बीमारियों से बचाता है। अगर शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो दूध में हल्दी और अदरक को डालकर उबाल लें, और इसे गर्मागर्म पिएं। इससे डायबिटीज भी कंट्रोल में रहेगी और बीमारियां भी नहीं होंगी।

See also  महिलाओं के लिए ये टेस्ट हैं जरुरी 

हल्दी के साथ काली मिर्च वाला दूध
डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए एक गिलास दूध में आधा चम्मच कच्ची हल्दी का पाउडर और काली मिर्च का पाउडर डालकर पिएं। अगर डायबिटीज के मरीज इसे नियमित रूप से पीते हैं, तो इससे शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। डायबिटीज किसी को कभी भी और किसी भी उम्र में हो सकती है। इसे खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन, दूध में हल्दी और इन दो चीजों के इस्तेमाल करके पीने से कंट्रोल जरूर किया जा सकता है।

About Author

See also  अलसी: कई बीमारियों से बचाव का असरकारक उपाय

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.