पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली, 28 दिसम्बर को थाना रिफाइनरी क्षेत्र में हुई लूट में थी पुलिस को तलाश

Sumit Garg
2 Min Read

दीपक शर्मा

अग्रभारत

मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक लूट के आरोपी को पुलिस की गोली लगी है। गोली लगने से घायल अभियुक्त को पुलिस ने उपचार के लिए चिकित्सालय मंे भर्ती कराया है। पिछले साल 28 दिसंबर को थाना रिफाइनरी क्षेत्र में घटित लूट की घटना में पुलिस को आरोपितों की तलाश थी। मंगलवार को सुबह करीब साढे चार बजे आगरा मथुरा मार्ग पर भाहई कट के पास खाली प्लाट पर पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त कृष्णा पुत्र रन सिंह निवासी अरुआ खास थाना अछनेरा जिला आगरा, सम्राट उर्फ रामू पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम भैंसा थाना रिफाइनरी जिला मथुरा तथा विवेक पुत्र भूदेव निवासी ग्राम बरारी थाना रिफाइनरी मथुरा को लूटे गये माल व तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

See also  मथुरा में जल संकट गहराया, सतही जल स्रोतों की अनदेखी बनी वजह

पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त कृष्णा घायल हो गया। जिसको जिला चिकित्सालय मथुरा में भर्ती कराया गया है। 28 दिसम्बर को शाम के करीब आठ बजे रिफाइनरी से आगरा जाते समय मदन गोला से दो लड़कों ने गाड़ी रोककर गन पोइन्ट पर दो एटीएम कार्ड से एक लाख 32 हजार रुपये लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना रिफाइनरी पर धारा 392, 506 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक लाख तीन सौ सत्तर रुपये। तीन तमंचा, सात जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं।

See also  वृंदावन में हरे-भरे पेड़ों की बर्बर हत्या: एनजीटी ने जांच शुरू की
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment