शिवम् गर्ग –
घिरोर,ग्राम पंचायत में आने वाली धनराशि से विकास कार्य न होने के कारण रास्ता खराब पड़ी है। कीचड़ युक्त गली से लोग निकलने को मजबूर है। जिसके चलते एकत्रित ग्रामीणों ने प्रर्दशन करते हुए विकास कार्य कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से मांग की है।
विकास खंड घिरोर के ग्राम पंचायत अहमदपुर गांव मड़ेला में रास्ता खराब पड़ी है। बदहाल गली को लेकर कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। ग्रामीण श्रीपाल सिंह हरवीर सिंह आदि लोगो का कहना है कि सरकार विकास कार्य के नाम पर लाखों रूपये खर्च कर रही हैं। फिर भी धरातल पर विकास कार्य नजर नही आ रहा है। गांव में कीचड़ युक्त गली है। जिससे ग्रामीण राह निकल नही पाते है। कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। विकास कार्य के लिए आने वाली धनराशि का क्या खेल हो रहा है पता ही नहीं चलता । विकास के लिए ग्रामीण परेशान है। वही ग्रामीण श्रीपाल, हरवीर, मौजी राम, धन वीर,महिपाल, नंद राम,जमुना प्रसाद , छवि राम,दिलीप, महावीर, आदि लोगों ने जिलाधिकारी से विकास कार्य कराए जाने की मांग की है।
फोटो – घिरोर के गांव मड़ेला में विकास कार्य न होने से प्रदर्शन करते ग्रामीण