रविवार को सजेगा कस्बे में बाबा खाटू श्याम का दरबार

Sumit Garg
1 Min Read

 

घिरोर,

रविवार 31 दिसंबर को कस्बे में खाटू श्याम का दरबार सजेगा उससे पूर्व निकलेगी निशान यात्रा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में 31 दिसंबर दिन रविवार की रात्रि को जसराना रोड स्थित जे के धर्मकांटा पर बाबा श्याम का दरबार सजने जा रहा है । समिति के सदस्य मोनू जैन गल्ला वालों ने बताया कि श्री श्याम शखा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम संपन्न होगा । जिसमें भजन गायिका चंदन शर्मा , भजन गायक बंटू शर्मा , भजन गायक करुणेश शर्मा अपने भजनों से बाबा को रिझाएंगे । गाजियाबाद से आ रहे प्रशांत सूर्यवंशी भी कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करेंगे ।
इससे पूर्व शनिवार 30 दिसंबर को कस्बे में भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी जो नाहिली रोड स्थित माता मंदिर से आरंभ होकर गोल चक्कर से वापस कार्यक्रम स्थल जे के धर्म कांटा जसराना रोड पर संपन्न होगी।

See also  नवाब ब्रांड सपा का वास्तविक चेहरा - योगी आदित्यनाथ
See also  जिलाबदर शातिर अपराधी को मय तमंचा के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment