च्यवनऋषि आश्रम का 5 करोड़ रुपयों से होगा कायाकल्प:जयवीर सिंह
शिवम गर्ग
मैनपुरी-कस्बा औंछा के प्राचीन च्यवन ऋषि आश्रम और मंदिर के पवित्र कुंड के जीर्णोद्धार के लिऐ शनिवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंदिर परिसर में हवन कर शिलान्यास किया।
इस मौके पर च्यवन ऋषि आश्रम प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की च्यवनऋषि मन्दिर के विकास के लिए 491.45 लाख रुपए की स्वीकृति की गई है।यह काम कार्यदाई संस्था उत्तर -प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जायेगा।कुंड के चारों तरफ घाटों का निर्माण,चेंजिग रूम,सत्संग भवन,परिसर के चारों तरफ बाउंड्रीबॉल,इंटरलॉकिंग,कूडादान,परिसर आर.ओ.पेयजल की व्यवस्था आदि कार्य कराएं जायेंगे।यह विकास कार्य करीब एक वर्ष के अंदर संपूर्ण होगें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निष्पक्ष तरह से प्रदेश में विकास कार्य कर रही है।मैनपुरी में करहल बाईपास के अधिक व्यस्त होने के कारण एक नए बाईपास के निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।मैनपुरी में सीडीओ कार्यालय के पास लगभग पचास करोड़ की लागत से एक भव्य म्यूजियम का निर्माण कार्य कराया जायेगा।और जल्द ही मां शीतला देवी मंदिर,महाराजा तेज सिंह के किले को भी भव्य बनाने का कार्य किया जायेगा।
आज प्रदेश में लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।भूमाफिया प्रदेश से गायब हैं।शिलान्यास कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान,जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोबिंद भदौरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजेश प्रताप यादव ,शिवदत्त भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह,अवधेश सक्सेना,माधो सिंह चौहान,श्यामबाबू चौहान आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सुरेंद्र देव सैनी व संचालन अजयपाल सिंह ने किया।